राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईद की खुशियां बदलीं मातम में, जोहड़ में डूबने से तीन बालकों की मौत

अलवर के किशनगढ़ बास में जोहड़ में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे जोहड़ में ही नहा रहे थे कि गहरे पानी में समा गए. इनमें से दो बच्चे मौसा के घर ईद मनाने आए थे.

जोहड़ में डूबे बच्चे,  तीन बच्चों की मौत,  अलवर में हादसा
जोहड़ में डूबने से तीन बच्चों की मौत

By

Published : Jul 23, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 9:36 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास के बगथला गांव के जोहड़ में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे जोहड़ में नहाने गए थे तभी गहरे पानी में समा गए. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. बताया जा रहा है कि जोहड़ में करीब 20 फीट तक पानी है और बालकों को तैरना भी नहीं आता था.

ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से जोहड़ में उतर कर किसी तरह डूबे बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों का किशनगढ़बाद सीएचसी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मरने वाले तीन में से 2 बच्चे मौसा के घर ईद मनाने आए थे.

जोहड़ में डूबने से तीन बच्चों की मौत

पढ़ें:उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत...3 घायल

किशनगढ़ बास थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वालों में आसिफ (15) पुत्र आजम, जिलशाद (14) व नोमान (12) आजम खान सारेटा रामगढ़ के रहने वाले थे. वे परिवार सहित बटाई यानी किराए पर खेती करने का काम करते थे. जानकारी के मुताबिक 4 बच्चे जोहड़ में नहाने गए थे. उनमें से एक जोहड़ से बाहर ही था और 3 बच्चे नहाने गए थे. इनमें जिलशाद ओर नोमान अपने मौसा आजम खान के यहां ईद मनाने के लिए आए हुए थे.

थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि जोहड़ में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. जिन का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों मृतक बाहर के गांव के रहने वाले थे, जबकि इनमें 2 बच्चे अपने मौसा के यहां ईद मनाने आए थे, लेकिन हादसा हो गया. हादसे की खबर पर परिजन में कोहराम मच गया. बच्चों की मौत से घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details