राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में चोरी के सामान सहित 3 गिरफ्तार - चोर गिरफ्तार

अलवर के भिवाड़ी में जिला पुलिस मुख्यालय की डीएसटी टीम प्रथम और टपूकड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Bhiwadi Alwar News, Alwar Police Action, आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 12:48 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिला पुलिस मुख्यालय की डीएसटी टीम प्रथम और टपूकड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है. पुलिस की बड़ी कार्रवाई में डीएसटी टीम के सुनील कांस्टेबल की सटीक जानकारी और मुखबिरों के माध्यम से मामले का पटाक्षेप करने में सफलता पाई है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: एक महीने पहले सेवानिवृत्त हुए SI पर एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

बता दें कि पिछले दिनों टपूकड़ा कस्बे के बाजार में शातिर बदमाश कपड़े और ऑटो पार्ट दुकानों में सेंध लगाते हुए लाखों का सामान पार कर ले गए थे. पीड़ितों की ओर से दर्ज कराए गए मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात जिले स्थित सिंगार और कांगरका गांव से मुख्य आरोपी साहबूद्दीन, मुस्तफा और साहिल उर्फ लल्ली को गिरफ्तार कर इको गाड़ी सहित चुराया गया सामान बरामद कर लिया है.

भिवाड़ी में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 35 लाख की डकैती मामले में MP से संदिग्ध गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर उनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथ ही चुराए गए सामान के बारे में सटीक जानकारी जुटा रही है. टपूकड़ा थाना अधिकारी अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मामले में जल्द और भी कार्रवाई और गिरफ्तारियां संभव है. मुख्य आरोपी का हरियाणा क्षेत्र में आपराधिक रिकॉर्ड भी है. इसके बारे में अभी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details