बहरोड (अलवर).नीमराणा पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (behror highway loot gang) करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश हाईवे पर सूनसान जगह खड़े ट्रक चालकों और खलासी के साथ मारपीट कर मोबाइल और रुपए लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नीमराणा थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि एक अक्टूबर को परिवादी जमील पुत्र सफी मोहम्मद ने मामला (three arrested of behror highway loot gang) दर्ज कराया कि वह ट्रक चलाता है. बीते दिनों वह जयपुर से दिल्ली जा रहा था. नीमराणा के पास हाईवे पर वह रुका था तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनसे छीना झपटी शुरू कर दी. एक बदमाश हथौड़ी व सरिया निकालकर उनसे मारपीट करने लगा और फिर जेब में रखे 5000 रुपये व आधार कार्ड व खलासी से सात हजार रुपये लूट कर भाग गए.