बहरोड़ (अलवर).ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 11 नवंबर को इन आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट में शामिल कुछ आरोपी नीमराणा में सीआईएसएफ की वर्दी पहन कर ज्वैलरी डिलीवरी बॉय को रोडवेज बस से उतारकर अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि साजिश का सूत्रधार खुद डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी था. पुलिस ने 19 नवंबर कोपवन जाट, मनोज सैनी और डिलीवरी बॉय प्रमोद सैनी को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें:अलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद
पुलिस ने बताया कि अभी तीन आरोपी फरार हैं, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्वैलरी लूट की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया. जिसके बाद हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में छापेमारी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब पौने 2 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई. पुलिस ने वारदात में शामिल गाड़ी को भी बरामद किया.