बानसूर (अलवर).बानसूरपुलिस ने फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 25 अक्टूबर को कांजीपुरा नर्सरी के पास 7 से 8 बदमाशों बोलेरो गाड़ी में बैठकर आए और थार गाड़ी में बैठे दो लोगों पर फायरिंग कर दी थी. किसी तरह दोनों लोगों ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने गिरफ्तार रविंद्र कुमार उर्फ गोलिया, मोहन उर्फ मोनू और अमित पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पांच बदमाशों की अभी भी तलाश जारी है.
पढ़ें:अलवर में धर्म परिवर्तन का मामला गरमाया, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
जानकारी के अनुसार कांजीपुरा में अवैध शराब का ठेका है. जिसको लेकर बदमाश रंगदारी मांग रहे थे. लेकिन ठेके वालों ने बदमाशों को रंगदारी देने से मना कर दिया. जिसके बाद लोगों में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने अवैध रूप से ठेका चलाने वालों पर फायरिंग कर दी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार अवैध शराब के ठेके की पुलिस व आबकारी विभाग से शिकायत की है. लेकिन मिलीभगत के कारण अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्षेत्र में शराब के कई अवैध ठेके चल रहे हैं. जिन पर बार-बार शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
अलवर में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार पुलिस जल्द ही फायरिंग मामले में शामिल दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं. जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं. आए दिन फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है.