राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में नकली घी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - भिवाड़ी में नकली घी जब्त

भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली देशी घी, पाम ऑयल, रिफाइंड ऑयल और नकली देशी घी बनाने में काम आने वाली सामग्री को जब्त किया है. साथ ही इस दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Bhiwari news, accused arrested, adulterated ghee seized
भिवाड़ी में नकली घी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 10:22 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली देशी घी, पाम ऑयल, रिफाइंड ऑयल और नकली देशी घी बनाने में काम आने वाली सामग्री जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार और अलवर जिला कलेक्टर आनन्दी के आदेश पर गुरुवार को 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत तिजारा उप खण्ड अधिकारी खेमाराम यादव के निर्देशन में तिजारा डीएसपी कुशाल सिंह, खुशखेड़ा थानाधिकारी रामाशंकर, टपूकड़ा नायब तहसीलदार अजीतपाल यादव और फूड सेफ्टी ऑफिसर आसमदीन की संयुक्त टीम ने खुशखेड़ा ओधोगिक क्षेत्र में स्थित लेवीटानो इंडिया प्राइवेट कंपनी में छापेमारी करते हुए रिफाइंड ऑयल, पाम ऑयल में केमिकल मिलाकर नकली देशी घी तैयार कर बाजार सहित अन्य राज्यों में असली देशी घी के नाम से सफ्लाई किया जाता था.

भिवाड़ी में नकली घी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं कंपनी में मनोज कुमार और अनुभव कुमार को काम करते हुए पाया गया जब उनसे पूछताछ की और कंपनी में चैकिंग की गई, तो मौके से 5600 लीटर नकली देशी घी की एक एक लीटर की पैकिंग और लगभग 8000 लीटर नकली देशी घी टैंकर में भरा पाया गया. तैयार माल में चार ब्रांड के नाम रसोई प्रीमियम, रजवाड़ा, फेमिली फार्म और देवस्य ब्रांड की एक एक लीटर की पैकिंग पाई गई, जिसमें शुद्धता को लेकर मानकों पर अवैध बताया है. वही कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति विकास जैन आया, जो कि कंपनी का मालिक बताया है. वहीं मौके पर खड़े टैंकरों की चेकिंग की गई तो 35000 लीटर खाद्य तेल और 35000 लीटर अरंडी का तेल पाया गया और 34 लोहे की टिन में 500 किलोग्राम पाम ऑयल और नकली देशी घी बनाने में काम आने वाला MYVACAT SOFT-400 ( Reichert meissl Value acetic acid ) के 12000 लीटर केमिकल पाया गया.

यह भी पढ़े-गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO

कंपनी के स्टोर रूम में एक लीटर की 1352 प्लास्टिक की खाली बोतले और 1030 प्लास्टिक के खाली डिब्बे मिले. कंपनी में मौके पर किसी तरह का देशी घी बनाने का दूध आदि सामग्री नहीं मिली. वहीं जब डीएसपी कुशाल सिंह ने कंपनी मालिक विकास जैन से गहनता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने खुशखेड़ा में ही अपने दूसरी कंपनी बताया, जहां चेकिंग की गई तो वहां पर 200-200 लीटर के MYVACAT SOFT-400 ( Reichert meissl Value acetic acid ) के 58 ड्रम केमिकल जब्त कर दोनो कंपनी को सील कर दिया गया. वहीं डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया कि कंपनी मालिक सहित कंपनी में काम करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपियों से और भी खुलाशा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details