राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी भी जब्त - राजस्थान न्यूज

अलवर की बानसूर पुलिस ने प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

alwar news  rajasthan news
बानसूर पुलिस के हत्थे चढ़े प्रधानाचार्य पर हमला करने वाले 3 बदमाश

By

Published : Sep 13, 2020, 9:51 PM IST

अलवर.बानसूर पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले में उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

बानसूर पुलिस के हत्थे चढ़े प्रधानाचार्य पर हमला करने वाले 3 बदमाश

बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि, 8 सितंबर को बानसूर के गांव बूर्जा में प्रधानाचार्य संदीप के साथ बोलेरो में सवार बदमाशों ने लाठी डंडो से उनके साथ मारपीट कर दी थी. जिससे प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका फिलहाल बानसूर के सीएचसी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. इस मामले में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहिताश्व जाट, रोहिताश्व और राजेंद्र जाट को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःअलवरः पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए किया ई-सुनवाई का प्रबंध

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले प्रधानाचार्य ज्ञानपुरा से बुर्जा गांव स्कूल की तरफ जा रहा थे. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए हुए कुछ बदमाश बोलेरो गाड़ी लेकर खड़े थे. जिन्होंने प्रधानाचार्य को बाइक से आता देख उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसे देख प्रधानाचार्य रुके तो, बदमाशों ने कहा कि आपका नोटिस आया है हमारे साथ गाड़ी में बैठ जाओ. जिसपर प्रधानाचार्य शिकंजे में फंसकर उनकी गाड़ी में बैठ गए. जैसे ही वो गाड़ी में बैठे तो देखा की गाड़ी के अंदर 6 लोगों थे और सभी के हाथों में हॉकी स्टिक थी. जिसे देख प्रधानाचार्य भौचक्के रह गए और गाड़ी से कूद कर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन बदमाशों ने पकड़कर उनपर हॉकी स्टिक से खूब हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details