बहरोड़ (अलवर).एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन है, लेकिन चोर वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं, ऐसा ही एक वारदात अलवर में चोरों ने अंजाम दिया है. जहां बहरोड़ के गोकलपुर गांव में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने करीब लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर ली. वारदात की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.
बहरोड़ के गोकलपुर गांव में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों में धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर ले गए. जिसके बाद मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची. वहीं बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने पूरे मामले की जानकारी ली और वे अब जांच में जुट गए हैं. गोकलपुर सरपंच अभय यादव ने बताया कि गांव में देर रात को तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लाखों रुपए नगद और गहने लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.