राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद चोरों का आतंक, बहरोड़ में एक साथ तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल पार - बहरोड़ न्यूज

बहरोड़ के गोकुलपुर गांव में चोरों ने तीन घरों से लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं एक साथ तीन घरों में चोरी होने से गांव में डर का माहौल है.

Alwar news, बहरोड़ न्यूज
चोरों ने तीन घरों में बोला धावा

By

Published : Mar 30, 2020, 8:35 AM IST

बहरोड़ (अलवर).एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन है, लेकिन चोर वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं, ऐसा ही एक वारदात अलवर में चोरों ने अंजाम दिया है. जहां बहरोड़ के गोकलपुर गांव में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने करीब लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर ली. वारदात की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.

चोरों ने तीन घरों में बोला धावा

बहरोड़ के गोकलपुर गांव में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीन घरों में धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने और नगदी पार कर ले गए. जिसके बाद मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची. वहीं बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने पूरे मामले की जानकारी ली और वे अब जांच में जुट गए हैं. गोकलपुर सरपंच अभय यादव ने बताया कि गांव में देर रात को तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लाखों रुपए नगद और गहने लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें.अलवरः केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद स्टेट बॉर्डर पूरी तरह से सील

जिसकी सूचना बहरोड़ पुलिस को दे दी गई. अभी कितने का सामान और नगदी की चोरी हुई है, अभी पता नहीं चल पाया है. वही एक साथ तीन घरों में चोरी होने पर ग्रामीणों में डर का माहौल है. साथ ही मामले की सूचना लगते ही ग्रामीण सांत्वना देने परिजनों के घर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details