भिवाड़ी (अलवर).जिले में भिवाड़ी की सबसे चर्चित और विश्वसनीय माने जाने वाली कॉलोनी आशियाना विलेज में अज्ञात चोरों ने एक महिला चिकित्सक के घर में सेंध लगाई. अज्ञात चोर नकदी, सोने और चांदी के लाखों की कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए. पीड़ित सुनील गढ़ ने बताया की घटना के रोज वो और उनकी पत्नी डॉ. विपुला गढ़ अपनी ड्यूटी से देर रात घर पहुंचे, तो घर के ऊपर की मंजिल की स्थिति देखकर मानो होश फाख्ता हो गए.
सारा सामान इधर-उधर अव्यवस्थित रूप से बिखरा हुआ पड़ा था. जब सामान को गौर से एक-एक कर देखना शुरू किया तो घर में रखे हुए करीब तीन पीढ़ियों पुराने सोने के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 5 से 8 लाख रुपए आंकी जा रही है और करीब 35 हजार की नकदी भी गायब मिली.
पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर फूल बाग थाना को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. इस घटना के बाद कॉलोनी में सनसनी का माहौल है. वहीं पॉश कॉलोनी प्रबंधन की भी पोल इस घटना ने खोल कर रख दी है. वहीं स्थानीय पुलिस एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने में विफल नजर आई.