राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : सूने घर में चोरी, लाखों के गहने और नकदी पार - Theft in alwar

अलवर के भिवाड़ी में अज्ञात चोरों ने एक महिला चिकित्सक के घर से नकदी, सोने और चांदी के लाखों की कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर फूल बाग थाना पुलिस जांच में जुटी है.

alwar news, rajasthan news, भिवाड़ी में चोरी, अलवर में चोरी
अलवर में चोरी

By

Published : Mar 1, 2020, 7:13 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले में भिवाड़ी की सबसे चर्चित और विश्वसनीय माने जाने वाली कॉलोनी आशियाना विलेज में अज्ञात चोरों ने एक महिला चिकित्सक के घर में सेंध लगाई. अज्ञात चोर नकदी, सोने और चांदी के लाखों की कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए. पीड़ित सुनील गढ़ ने बताया की घटना के रोज वो और उनकी पत्नी डॉ. विपुला गढ़ अपनी ड्यूटी से देर रात घर पहुंचे, तो घर के ऊपर की मंजिल की स्थिति देखकर मानो होश फाख्ता हो गए.

अलवर में चोरी

सारा सामान इधर-उधर अव्यवस्थित रूप से बिखरा हुआ पड़ा था. जब सामान को गौर से एक-एक कर देखना शुरू किया तो घर में रखे हुए करीब तीन पीढ़ियों पुराने सोने के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 5 से 8 लाख रुपए आंकी जा रही है और करीब 35 हजार की नकदी भी गायब मिली.

पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर फूल बाग थाना को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. इस घटना के बाद कॉलोनी में सनसनी का माहौल है. वहीं पॉश कॉलोनी प्रबंधन की भी पोल इस घटना ने खोल कर रख दी है. वहीं स्थानीय पुलिस एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने में विफल नजर आई.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी

बता दें की तेजी से बढ़ते हुए अपराध को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने भिवाड़ी को पुलिस जिला घोषित कर भिवाड़ी के प्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर को नियुक्त किया. लेकिन पुलिस जिला बनाए जाने के बाद अपराध की दृष्टि से देखा जाए तो कोई खास बदलाव आज तक देखने को नहीं मिला है. आए दिन घटनाएं घट रही है और पुलिस एक दूसरे मामलों की खानापूर्ति में उलझी हुई है. वहीं लोगों में असंतोष की स्थिति भी देखने को मिल रही है.

क्षेत्र में आए दिन बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाएं घट रही है लेकिन पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ नजर आती है. भिवाड़ी पुलिस की बात करें तो पपला फरारी से लेकर गत रात हुई चोरी तक अभी तक किसी भी तरह से संतुष्टि जनक उदाहरण पेस नहीं कर पाई है. बहरहाल अगले कुछ वक्त में भी भिवाड़ी को अपराध मुक्त बनाए जाने की कल्पना कोसों दूर की बात नजर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details