अलवर. शहर के एनईबी एक्सटेंशन ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार को दिनदहाड़े एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के यहां चोरी की वारदात हुई. सिर्फ 20 मिनट में ही चोर घर में रखा माल लेकर फरार हो गए. मकान मालिक ने बताया कि करीब 6 से 7 लाख रुपए के आभूषण और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहन श्याम अवस्थी ने बताया कि उसकी पोस्टिंग हरियाणा में है और वह प्रतिदिन कार से हरियाणा से अप डाउन करता है. उसकी पत्नी सोमवार को श्राद्ध पक्ष होने के कारण अपने पीहर चली गई थी, जो रणजीत नगर अलवर में ही है. देर रात को जब वे लौटे तो घर के प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ था. जैसे ही वो अंदर गए तो अलमारियों के सभी ताले टूटे मिले और सामान अस्त-व्यस्त मिला.
पढ़ें-बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त
अवस्थी ने बताया कि चोर सोने का एक मंगलसूत्र जिसका वजन करीब 70 ग्राम था और चार सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान के साथ ही करीब 50 हजार नकद ले गए. घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची और जांच शुरू की.
पीड़ित ने बताया कि वारदात करने वाला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, उसने पीली टी-शर्ट पहनू है. उसका एक साथी दूर कॉर्नर पर मोटरसाइकिल पर खड़ा है. वहीं, चोर घर में आने के 20 मिनट के बाद बाहर आता दिखाई दे रहा है. जिससे यह लगता है जैसे उसे पहले से अंदर की सारी लेकेशन पता थी. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.