बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ के शाहजहांपुर कस्बे में 2 दिन पहले चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को भी पकड़ लिया है.
बहरोड़ में चोरी के ट्रैक्टर के साथ चोर गिरफ्तार थाना प्रभारी सुरेन्द सिंह ने बताया, कि 15 जनवरी को शाहजहांपुर कस्बे के निवासी गजराज पुत्र रतिराम अहीर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. गजराज ने पुलिस को बताया था, कि उसका फार्म ट्रैक्टर 60 उसके घर के सामने खड़ा था, जो 15 जनवरी की रात को चोरी हो गया. ट्रैक्टर के टूल में उसका आधार कार्ड, बिजली का बिल और फोटो भी थे.
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देश पर कार्रवाई की गई और मुखबिर की सूचना पर जाहिर पुत्र जमालुद्दीन मेव निवासी सुकेती थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर मौके से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया. वहीं अब उससे पूछताछ जारी है. वाहन चोरी करने वाले चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह है, जो शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़ के अलावा हरियाणा में वारदातों को अंजाम देता है.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2020: उम्र को नहीं आने दिया आड़े, 97 साल की उम्र में बनी सरपंच
पुलिस पूछताछ में चोर ने बताया, कि उनका गिरोह वारदात से पहले दो-तीन दिन चोरी वाले स्थान पर रेकी करता है और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है.