राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः नकबजनी का आरोपी गिफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद - राजस्थान की खास खबर

नौगांव थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से चुराया था सामान.

theft in ramgarh, रामगढ़ में चोरी
नकबजनी का आरोपी गिफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 11:58 AM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के नौगांवा थाना पुलिस ने नकबजनी और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नौगांव के थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि नौगांव कस्बा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेवाराम रिपोर्ट पेश की कि 4 मार्च को हम ताला बंद कर विद्यालय से गए थे.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री और राज्यपाल से डेनमार्क के राजदूत की मुलाकात, डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस

5 मार्च को सुबह जब हम विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय का ताला और अन्य कमरों के ताले खुले थे. सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. विद्यालय से एक स्कैनर और डोंगल गायब मिला. कोई अज्ञात चोर विद्यालय में पहले भी 3 फरवरी 2021 को पंखे खोल चुका है जिन्हें वह लेकर नहीं जा सका.

इन दिनों विद्यालय में भवन निर्माण में मरम्मत का कार्य चलने से जंगले आदि पुराने हटाकर लगाने का कार्य चल रहा है जिससे भवन अस्त-व्यस्त है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की और टीम गठित कर आरोपी विकास चौधरी पुत्र जगत सिंह चौधरी निवासी खाजपुर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का नाम सामने आया.

पढ़ेंःपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा, यहां देखें पल-पल की अपडेट...

पुलिस ने इस मामले में रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान एक स्कैनर और एक डोंगल भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details