बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिवाली के पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद सुरेंद्र यादव की हत्या मामले में नीमराणा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.
गाड़ी से कुचल कर युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार नीमराणा थाना पुलिस ने बंता की ढाणी निवासी सरताज सिंह यादव और उसके बेटे नवीन यादव को सुरेंद्र यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए रिश्तेदारों के यहां छिप गए थे. जिन्हें पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया.
बदमाश नवीन यादव अपने मामा के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है. आरोपियों ने दिवाली के दिन हुए विवाद के बाद जसराम गुर्जर गैंग से जुड़े बदमाशों को बुलाकर सुरेंद्र पर हमला करवाया था.
पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान
नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल ने बताया कि 28 अक्टूबर को वीरेंद्र सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह दिल्ली में सीआईएसएफ में नौकरी करता है. उसे दिवाली के दिन रात में सूचना मिली कि गांव में झगड़ा हो गया है. जहां उसके बेटे सुरेंद्र, नरेंद्र सहित चार लोगों को चोट आई है. जिसके बाद जब वह गांव पहुंचा तो उसके बेटे की मौत हो गई.
आरोपी नवीन और उसके रिश्तेदारों ने कुछ बदमाशों को बुलाकर हमला कर दिया था और सुरेंद्र को थार गाड़ी से कुचल दिया था. वहीं, पुलिस ने विरेंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.