बहरोड़ ( अलवर).बहरोड़ कस्बे में अस्पताल के पास सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर मकान में रखी आलमारी से हजारों रुपये की नगदी और गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं पुलिस को सूचना को दी गई. लेकिन अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.
बता दें कि बहरोड़ कस्बे में चोरी की घटना तब हुई जब मकान में कोई नहीं था. कस्बे के अस्पताल के पास सुने मकान में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया. चोर मकान में रखी आलमारी से हजारों रुपये की नगदी और गहने चुराकर फरार हो गए. घटना की जानकारी रविवार दोपहर को परिजनों को लगी. पीड़ित महिला ने बताया कि दो-तीन दिन से अपनी बहन के बीमार होने पर उसके पास हिसार गई थी. घर पर कोई भी नहीं था. तीन दिन बाद जब रविवार दोपहर को अपने घर आयी तो रूम का ताला टूटा मिला. उसके बाद उसके होश उड़ गए.