राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में सूने मकान में चोरी, चोरों ने गहने सहित हजारों का माल किया पार - alwar today news

बहरोड़ कस्बे में एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर घर से गहने और हजारों रुपये की नगदी चुराकर ले गए. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पर पुलिस अभी तक कोई सबूत नहीं जुटा पाई है.

Theft in the house in Behror, बहरोड़ में गहने और नकदी चोरी

By

Published : Sep 22, 2019, 3:28 PM IST

बहरोड़ ( अलवर).बहरोड़ कस्बे में अस्पताल के पास सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर मकान में रखी आलमारी से हजारों रुपये की नगदी और गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं पुलिस को सूचना को दी गई. लेकिन अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.

बहरोड़ में घर में हुई चोरी

बता दें कि बहरोड़ कस्बे में चोरी की घटना तब हुई जब मकान में कोई नहीं था. कस्बे के अस्पताल के पास सुने मकान में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया. चोर मकान में रखी आलमारी से हजारों रुपये की नगदी और गहने चुराकर फरार हो गए. घटना की जानकारी रविवार दोपहर को परिजनों को लगी. पीड़ित महिला ने बताया कि दो-तीन दिन से अपनी बहन के बीमार होने पर उसके पास हिसार गई थी. घर पर कोई भी नहीं था. तीन दिन बाद जब रविवार दोपहर को अपने घर आयी तो रूम का ताला टूटा मिला. उसके बाद उसके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें. अलवर: युवाओं ने समाज को दिया सकारात्मक संदेश, किया रक्तदान

आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी बहरोड़ कस्बे से पिकप गाड़ी को चोर चुरा ले गए थे. वहीं मामले की जानकारी बहरोड़ पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक पुलिस उसका सुराग का पता भी नहीं लगा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details