राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर की ज्वेलरी शॉप में चोरी, चोरों ने 2 लाख रुपए के आभूषणों पर किया हाथ साफ - ETV Bharat Rajasthan News

बानसूर में चोरों ने ज्वेलर की दुकान का ताला तोड़ करीब 2 लाख रुपए के आभूषण चुरा (Theft in Bansur Jewellery shop) लिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि बानसूर में पिछले कुछ समय से चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Jewellery shop theft, jewellery
बानसूर की ज्वेलरी शॉप में चोरी

By

Published : Dec 9, 2021, 3:29 PM IST

बानसूर (अलवर). गांव बिलाली में चोरों ने एक ज्वेलर की दुकान पर धावा बोल दिया. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ करीब 2 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ (Theft in Bansur Jewellery shop) कर दिया.

जानकारी के अनुसार, जब ज्वेलर आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला. दुकान से आभूषण भी गायब मिले. दुकानदार ने चोरी की सूचना बानसूर पुलिस को दी. मौके पर बानसूर कार्यवाहक थानाधिकारी शिम्बू दयाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: Accident In Barmer: ट्रक और बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, नाराज लोगों ने लगाया जाम...विधायक ने समझाइश कर खुलवाया जाम

बता दें कि बानसूर थाना इलाके में चोर ज्वेलर्स की दुकानों को अपना शिकार बना रहे हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना घटी थी. बड़ा गांव में भी पिछले 1 साल में बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस इसका खुलासा अब तक नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details