बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में एक ही रात में दो चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें थाना क्षेत्र गुंति गांव में चोरो ने एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तभी आसपास के लोगों जाग गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद चोर कुछ नकदी ओर ज्वेलरी का सामान लेकर फरार हो गए.
बहरोड़ थाना क्षेत्र गुंति गांव में सुबह करीब साढ़े तीन बजे चोर एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की नीयत से घुसे. तभी आसपास के लोग जाग गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद चोर कुछ नकदी और ज्वेलरी का सामान लेकर फरार हो गए. वहीं चोरो की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 4-5 चोर गाड़ी से ज्वैलरी की दुकान पर आते दिख रहे हैं. चोर शटर को तोड़कर दुकान में घुसते हैं. वहीं सीसीटीवी में वे चोरी के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं.