राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर, लोगों के जागने पर जेवरात चुरा भागे - राजस्थान न्यूज

बहरोड़ में बुधवार की रात चोरों ने दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें एक ज्वेलरी दुकान में चोर चोरी करने घुसे लेकिन लोगों के जागने पर हड़बड़ी में कुछ नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

Theft in a jewelery shop, बहरोड़ न्यूज
ज्वेलरी की दुकान में चोरी

By

Published : Feb 20, 2020, 12:20 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में एक ही रात में दो चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें थाना क्षेत्र गुंति गांव में चोरो ने एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तभी आसपास के लोगों जाग गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद चोर कुछ नकदी ओर ज्वेलरी का सामान लेकर फरार हो गए.

ज्वेलरी की दुकान में चोरी

बहरोड़ थाना क्षेत्र गुंति गांव में सुबह करीब साढ़े तीन बजे चोर एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की नीयत से घुसे. तभी आसपास के लोग जाग गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद चोर कुछ नकदी और ज्वेलरी का सामान लेकर फरार हो गए. वहीं चोरो की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 4-5 चोर गाड़ी से ज्वैलरी की दुकान पर आते दिख रहे हैं. चोर शटर को तोड़कर दुकान में घुसते हैं. वहीं सीसीटीवी में वे चोरी के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर: बदमाशों की फायरिंग में महिला सरपंच घायल, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर बहरोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चोरी कितनी हुई है इसकीं ज्वेलर द्वारा स्टॉक से मिलान किया जा रहा है. वहीं बहरोड़ कस्बे में एक दूसरी चोरी की घटना सामने आई है. भर्तहरि रोड पर स्थित दुकान में भी चोरों ने किराना की दुकान पर चोरी का प्रयास किया लेकिन मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details