भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में रविवार को एक कार में सवार होकर तीन अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इन्होंने मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए करीब छह लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पीड़ितों का कहना है कि लुटेरों ने उन्हें हथियारों के बल पर पहले एक निजी शॉपिंग मॉल के सामने शिकार बनाया. इसके बाद बंदूक को कनपटी पर लगाकर सभी से मंगलसूत्र और अंगूठी जैसे सामान छीनकर फरार हो गए. वारदात करने के बाद बदमाशों ने यूआईटी थाना क्षेत्र में पहुंचकर एक स्कूटी सवार की छाती पर बंदूक लगाई और मोबाइल छीनकर भाग जाने की धमकी दी. उस वक्त पीड़ित युवक संजय तोमर स्कूटी पर सवार होकर जिम जा रहा था. पीड़ित संजय तोमर ने यह भी बताया कि बदमाशों ने शायद कुछ कुछ और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें :पायलट की चेतावनी के बाद पाक हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय विमान को बचाया
इन वारदातों के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. लेकिन, अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद पीड़ित लोगों ने आक्रोशित होकर पहले तो भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हंगामा किया और फिर फूलबाग थाना पहुंच कर थानाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.
अलवर में कार सवार बदमाशों ने लोगों को लूटा घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने कहा कि बदमाशों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज कर लिए हैं. दिनदहाडे़ हुई इन वारदातों के बाद अब लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठने भी शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कि भिवाड़ी में तेजी से बढ़ते हुए अपराध को मद्देनजर रखते हुए पुलिस जिला घोषित किया गया था, लेकिन अभी तक कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है.