रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत अलावडा में निर्माणधीन पीएचसी भवन में फिटिंग के लिए आए पंखे, ट्यूब लाइट, पानी की टंकी, पाइप लाइन, केबल और सबमर्सिबल मोटर पम्प लगने से पहले हुए चोरी के मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पंखे, अन्य सामान, पानी के लिए लगी बोरिंग मोटर सहित सभी सामान को बरामद किया है.
इस संबंध में पीएचसी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के साइड इंचार्ज दिनेश कुमार ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने एसपी तेजस्विनी गौतम, डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना, कांस्टेबल मूल्याराम, सुगर और दीनेश की टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.