अलवर.जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में चोरों ने जालूकी रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप को अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोर लाखों रुपए का माल पार करने सहित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़कर अपने साथ ले गए.
लक्ष्मणगढ़ में बढ़ रही चोरी की वारदातें फर्म के मालिक मनीष साहू ने बताया कि मेरी दुकान की शटर की चैनल को तोड़ा गया और शटर के बाहर दो चारपाई लगाई गई. इसके बाद चारपाई पर फ्लेक्सी लगा कर के तसल्ली पूर्वक शटर को तोड़ा गया. पीड़ित ने बताया कि माल में केवल महंगे एलसीडी की चोरी की गई है. मालिक को चोरी इस घटना का पता तब लगा प्रातः काल में दुकान खोलने के लिए पहुंचे. इस दौरान दुकान का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची अपनी जांच की. अजीत सिंह थाना अधिकारी लक्ष्मणगढ़ के मुताबिक रात्रि कालीन चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चोरी कर 4-5 एलइडी व कंप्यूटर की डीवीआर चोरी कर सीसीटीवी कैमरा को तोड़ना बताया गया है. मौका मुआयना कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश के लिए फुटप्रिंट लेने के साथ-साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ेंः बिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान
उन्होंने कहा कि कोशिश है शीघ्र ही खुलासा हो सकेगा. रात्रि कालीन गश्त के दौरान हुई वारदात पर उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र बड़ा है और स्टाफ सीमित है समय-समय पर गश्त की जा रही है. पुलिस कहीं भी लापरवाह नहीं है. वहीं पीड़ित भानु गुप्ता ने बताया कि गत 3 वर्षों में यह चौथी पांचवी बार कि चोरी की घटना है. इससे पहले भी पुलिस ने जांचें की लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा है.