अलवर (बहरोड़). जिले के ग्राम पंचायत बर्डोद में सोमवार को एक करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यो का लोकार्पण विधायक बलजीत यादव ने शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में विकास पथ, पुरानी पंचायत तक सड़क, नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण और सीसी सड़क सहित कई कार्य करवाए जाएंगे.
इससे पूर्व बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराने के साथ भय मुक्त बहरोड़ बनाने की बात कही, इस मौके पर कस्बे के कुछ ग्रामीणों ने ढीस रोड, कांकरा बर्डोद और स्टेट हाइवे पर जमा गंदा पानी की समस्या को लेकर विधायक को बताया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.