राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः किशनगढ़बास में पेट्रेल पंप पर लूट की वारदात, 50 हजार की नगदी लेकर हुए फरार

किशनगढ़बास में तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर कट्टा लगाकर गल्ले की चाबी लेकर पैसे निकाल लिए.

पेट्रेल पंप पर लूट की वारदात, Robbery at petrel pump
पेट्रेल पंप पर लूट की वारदात

By

Published : Feb 9, 2021, 3:11 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर कट्टा लगाकर गल्ले की चाबी लेकर पैसे निकाल लिए. वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी मोके पर पहुंचकर वारदात की जांच कर रहे हैं.

पेट्रेल पंप पर लूट की वारदात

बता दें कि किशगढ़बास के समीप बास कृपाल नगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पूरन फिलिंग सेंटर पर तीन नकाबपोश बदमाशो ने कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाईक पर सवार होकर आए जिनमे से एक के पास कट्टा और दो अन्य बदमाशों के पास डंडे थे.

पढ़ेंः वेस्ट वे हाइट्स योजना में आ रही बाधाएं होंगी दूर, एकल पट्टा कार्रवाई के लिए नीति-निर्धारित

जिसके बाद तीनों बदमाश पंप के केबिन में घुस गए और कट्टे और नोक पर सेल्समैन से गल्ले की चाबी लेकर करीब 50 हजार की नगदी पार कर मोके से फरार हो गए. पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने बताया कि बिना नंबर की पल्सर बाईक पर तीन बदमाश आए थे जो केबिन में घुस गए. लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पेट्रोल के सेल्समैन ने पुलिस को लूट के बारे में अवगत कराया. पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे ने बताया कि लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिन की पहचान की जा रही है और बदमाशों की लोकेशन पता लगा कर लिया गया है और मंगलवार शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details