बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ उपखंड के कारोडा सरपंच पर फायरिंग मामले में बहरोड़ पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्रम पहलवान निवाशी उदनवास को गिरफ्तार किया है. चुनावी रंजिश के कारण सरपंच सुरेखा जांगिड़ पर आधा दर्जन बदमाशो ने देशी कट्टे से फायरिंग की थी, जिसमे सरपंच को छर्रे लगे थे.
बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया की कारोडा सरपंच सुरेखा जांगिड़ पर 19 फरवरी की रात को विक्रम पहलवाल अपने साथियों के साथ सरपंच के घर पहुंचा और दरवाजा खुलते ही सरपंच पति के मुहं पर कपड़ा डाल दिया. उसी दौरान सरपंच सुरेखा जांगिड़ आ गई और बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे सरपंच घायल हो गई.