राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस राज आते ही बढ़ने लगी मॉब लिंचिंग की घटनाएं: भाजपा नेता परनामी - Alwar

जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. रामगढ़ मोड़ पर कथित गौ रक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की हई. वहीं, पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 31, 2019, 6:30 PM IST

अलवर.जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. रामगढ़ मोड़ पर कथित गौ रक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की हई. वहीं, पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

उधर, इस पर राजनीति शुरू भी हो गई है. भाजपा शासनकाल में कांग्रेस ने जहां भाजपा पर मॉब लिंचिंग के आरोप लगाए थे. तो वहीं, अब भाजपा, कांग्रेस शासनकाल में मॉब लिंचिंग की वारदातें बढ़ने का आरोप लगा रही है.

भाजपा नेता परनामी

वहीं, अलवर आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा शासन काल में सदैव गौ तस्करी, गौ हत्या, मॉब लिंचिंग पर रोक लगी है. जबकि, कांग्रेस की सरकार बनते ही गौ तस्कर और गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं.

इधर, कांग्रेस के नेता भी इस दिशा में बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं. लेकिन, हकीकत यही है कि सरकार किसी की भी हो, वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details