राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अक्टूबर में एक्सपायर हुईं एक लाख 18 हजार 778 की दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने मांगा जवाब - health Department in alwar

अलवर में कोरोना के कारण सामान्य बीमारियों के मरीज सरकारी अस्पतालों और औषधि भंडारों में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत करोड़ों की दवाई एक्सपायर हो रही है. साथ ही नवंबर महीने में करीब 2 करोड़ से ज्यादा की दवाएं जिले में बर्बाद हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों से जवाब मांगा गया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
क्टूबर महीने में एक लाख 18 हजार 778 की दवाई हुई एक्सपायर

By

Published : Nov 14, 2020, 8:20 PM IST

अलवर. जिले में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके उसके लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज हुआ है. इसके तहत सामान्य मरीजों ने कोरोना के डर से अस्पताल आना कम कर दिया. इसके बाद हालात बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पताल को कोविड फ्री किया है.

इसके बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन इस दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी कम रही है. वहीं अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन आमतौर पर कोरोना से पहले 4 हजार मरीजों की प्रतिदिन ओपीडी रहती थी. जिसमें खासी कमी आई है, जिसका प्रभाव भी नजर आया है. अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत करोड़ों की दवा एक्सपायर हो गई है.

जिसपर चिकित्सा विभाग के निदेशक ने सभी जिला सीएमओ को नोटिस भेजते हुए अक्टूबर में एक्सपायर होने वाली दवाओं का समय रहते उपयोग नहीं होने का जवाब मांगा है. वहीं, दवाओं की एक्सपायर होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि अक्टूबर महीने में प्रदेश में 75 लाख 76 हजार 490 रुपए की दवाएं एक्सपायर हो गई है. साथ ही नवंबर महीने में दो करोड़ 95 लाख की दवाई एक्सपायरी होने का मामला सामने आया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा दवाएं एक्सपायर होने का मामला बाड़मेर में सामने आया है.

पढ़ें:Special: डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने 4 महीने पूरे, दिवाली पर भी नहीं हो सका संगठन का गठन

बाड़मेर जिले में 11 लाख 21हजार 746 रुपए की दवा एक्सपायर हुई है. जोधपुर में 8 लाख 82 हजार 383 रुपए की दवा एक्सपायर हुई. नागौर में छह लाख 73 हजार 896 की दवाई एक्सपायर हुई है. जयपुर में 5 लाख 40 हजार 528, कोटा में 4 लाख 73 हजार 805 रुपए की दवाई एक्सपायर हुई है.

जालौर में 4 लाख 59 हजार 082 रुपए, राजसमंद में 3 लाख 28 हजार 686 की दवाई, चूरू में 2 लाख 37 हजार 603 की दवा पर हुई है. सिरोही में 2 लाख 35 हजार 155 की दवाई, अलवर में एक लाख 18 हजार 700 की दवाएं एक्सपायर होने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि इस मामले में किस स्तर पर गलती हुई है. उसकी जांच कराई जाए जिम्मेदारी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details