राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का अलवर में 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

अलवर सहित देशभर में 6 जुलाई से भाजपा का सदस्यता कार्यक्रम शुरू हुआ है. जिसके तहत बूथ स्तर, मंडल स्तर और  विधानसभा स्तर पर नए सदस्य बनाए जाएंगे. वहीं अलवर में 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया.

अलवर में 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का दिया लक्ष्य

By

Published : Jul 15, 2019, 9:05 AM IST

अलवर.देशभर भाजपा के चल रहे सदस्यता अभियान की जानकारी देने के लिए रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के कई विधानसभा में बूथों पर जाकर लोगों से मुलाकात की.

अलवर में भाजपा का 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

बजट में पेश की किसानों की आय बढ़ाने की योजना

नारायण पंचारिया ने सदस्य बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. उसके बाद अलवर के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहली बार देश का बजट पेश किया है. जिसमें किसानों की आय बढ़ाने की योजना बनाई गई है.

5 लाख से अधिक नए सदस्य का लक्ष्य

अलवर सहित देशभर में 6 जुलाई से भाजपा का सदस्यता कार्यक्रम शुरू हुआ है.जिसके तहत बूथ स्तर, मंडल स्तर व विधानसभा स्तर पर नए सदस्य बनाए जाएंगे. वहीं अलवर में 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

क्लिक करते ही मिलती जानकारी

भाजपा की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है. उस पर मिस कॉल करने पर एक मैसेज आता है. मैसेज पर एक लिंक दिया होता है. उसको क्लिक करते हैं. कॉल करने वाले व्यक्ति को नाम, पता, फोन नंबर, मेल आईडी सहित सभी जानकारी डाली होती है.

कार्ड दिया होता सदस्यता का नंबर

कॉल करने वाले व्यक्ति के पास ऑनलाइन फोटो लगा एक कार्ड बन कर आता है. उस पर सदस्यता नंबर भी दिया हुआ होता है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों को सदस्य बना रहे हैं. इस कार्यक्रम की जानकारी देने और कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए भाजपा के राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अलवर आए.

सदस्यता अभियान की पूरी प्रक्रिया बताई

अलवर के किशनगढ़ बास और मुंडावर सहित कई विधानसभाओं में बूथ स्तर पर उन्होंने लोगों से बातचीत की सदस्यता अभियान की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया. इस दौरान भाजपा के सभी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उसके बाद अलवर के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

मोदी सरकार करेगी कई बड़े बदलाव

सांसद में सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए,केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पहली बार देश में पूरे देश के लिए एक समान बजट पेश हुआ है. जिसमें सभी वर्ग को समानता रखा गया है. तो वहीं सभी के विकास के लिए योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने वाले समय में कई बड़े बदलाव करेगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान के साथ भाजपा ने पेड़ लगाने की संकल्प लिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने सर्किट हाउस में पेड़ लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details