अलवर. दिल्ली और हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश करने के लिए अलवर से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में आम दिनों में अलवर के रास्ते प्रतिदिन हजारों वाहन दिल्ली और हरियाणा के रास्ते अलवर से राजस्थान में प्रवेश करते हैं. लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सरकार ने अलवर सहित प्रदेश की सभी सीमाओं को पूरी तरीके से सील करने के आदेश दिए हैं. अब केवल गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. इसकी अनुपालना गुरुवार से ही शुरू हो गई है.
गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा से लगने वाली अलवर की सीमा को पूरी तरीके से सील करते हुए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया गया. इससे सभी हाईवे और लिंक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार नजर आई. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि सरकार के नियमों की पूरी पालना कराई जाएगी. गौरतलब है कि आये दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं लोगों की आवाजाही लगातार जारी है.
पढ़ेंःcorona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा