बहरोड़ (अलवर).क्षेत्र में एक खेत पर बने सूने मकान में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सुचना मिलते ही बहरोड़ वृत अधिकारी मदन सिंह, बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला, मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या करना है. मृतक कृष्ण कुमार धोबी पुत्र धुपसिह धोबी बहरोड़ के वार्ड नंबर 37 का निवासी है, जो कि गत 28 अप्रैल से घर से लापता था. इस संबंध में मृतक की पत्नी उर्मिला ने बहरोड़ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. जिसको लेकर पूछताछ कर रहे है.