राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में दो दिन पहले लापता हुए युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - बहरोड़ में युवक की लाश मिलने से सनसनी

अलवर के बहरोड़ में बीते 2 दिनों से लापता युवक का शव सूने मकान से मिला. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.

बहरोड़ में युवक की लाश मिलने से सनसनी, Sensation after finding the dead body of a young man in Behror
बहरोड़ में युवक की लाश मिलने से सनसनी

By

Published : May 1, 2021, 8:00 AM IST

बहरोड़ (अलवर).क्षेत्र में एक खेत पर बने सूने मकान में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सुचना मिलते ही बहरोड़ वृत अधिकारी मदन सिंह, बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला, मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.

बहरोड़ में युवक की लाश मिलने से सनसनी

बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या करना है. मृतक कृष्ण कुमार धोबी पुत्र धुपसिह धोबी बहरोड़ के वार्ड नंबर 37 का निवासी है, जो कि गत 28 अप्रैल से घर से लापता था. इस संबंध में मृतक की पत्नी उर्मिला ने बहरोड़ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. जिसको लेकर पूछताछ कर रहे है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब 31 मई तक होगा पंजीकरण

खबर मिली कि नालपुर पहाड़ी क्षेत्र में युवक की लाश मिली है. जिसके बाद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न माध्यमों से घटना की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न माध्यमों से घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details