राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - Bahrod MLA Baljit Yadav

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के आपत्तिजनक बयान के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही गोविंदगढ़ थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग भी की.

Bahrod MLA Baljit Yadav,  Behror MLA opposes
बहरोड़ विधायक के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 27, 2020, 5:37 PM IST

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में शनिवार को भाजयुमो की तरफ से बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के विरोध में प्रदर्शन किया गया. बलजीत यादव के आपत्तिजनक बयानों के चलते उनके विरोध में प्रदर्शन किया गया. गौरतलब है कि बहरोड़ में नगर पालिका चुनाव के बाद से ही दोनों तरफ से बयान बाजी का दौर चल रहा है.

भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने बताया कि एक विधायक के द्वारा एक पूजनीय सांसद को ऐसे निम्न स्तरीय भाषा का उपयोग करना निंदनीय और अशोभनीय है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की गई.

पढ़ें-अलवर में किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता कस्बे के मुख्य बाजारों में बहरोड़ विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्यक्रताओं ने गोविंदगढ़ थाना अधिकारी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष रविकांत शर्मा, जतिन पंडित, राकेश शर्मा के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अलवर: हादसे का शिकार हुए नारायण बेनीवाल, पिकअप ने मारी टक्कर...निजी अस्पताल में भर्ती

हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का एक्सीडेंट हो गया.दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर शाहजहांपुर के पास नारायण बेनीवाल की गाड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में नारायण बेनीवाल और उनके साथी प्रदीप कुमार घायल हो गए. दोनों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details