राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई - बहरोड़ न्यूज

अलवर के नीमराणा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के एक युवक ने एमपी सरकार को खाना न मिलने की सूचना दी थी. जिस पर नीमराणा प्रशासन ने जांच की. जानकारी गलत मिलने पर प्रशासन ने झूठी सूचना देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

accused of wrong information arrested, बहरोड़ न्यूज
MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2020, 9:12 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा क्षेत्र में एक युवक ने मध्य प्रदेश सरकार को सूचना दी थी कि उसे खाना नहीं मिल पा रहा है. जिस पर नीमराणा प्रशासन ने मौके पर जाकर देखा तो शिकायत गलत मिली. जिसके बाद युवक को रविवार को गिरफ्तार किया गया है.

MP सरकार को भोजन न मिलने की झूठी सूचना दी, प्रशासन ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार नीमराणा के एल्डिको सोसायटी में रहने वाले अतुल गुप्ता पुत्र लखन लाल गुप्ता ने मध्यप्रदेश सरकार को खाना नहीं मिलने की शिकायत की थी. जिस पर नीमराणा प्रशासन ने मौके पर जाकर देखा तो गलत पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.

नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि नोरोजाबाद निवासी अतुल गुप्ता ने मध्य प्रदेश ने सरकार को लिखा कि वह कई दिनों से भूखा है. जिस पर मध्य प्रदेश सरकार से आए लेटर के बाद मामले की जांच नीमराना विकास अधिकारी ने की. जिसमें पाया गया कि अतुल गुप्ता नीमराना की कंपनी में अच्छी सैलरी पाता है और उसने झूठी सूचना देकर अपने घर जाना चाहता है. जबकि उसके खाने के सामान की कोई कमी नहीं है.

पढ़ें-अनुकरणीय पहल: बीकानेर पुलिस लॉकडाउन के दौरान पशु-पक्षी के दाना-पानी का कर रही इंतजाम

जिस पर नीमराणा विकास अधिकारी के आदेश पर अतुल गुप्ता के खिलाफ कोरोना में झूठी सूचना देने मामला दर्ज किया गया. जिसके तहत उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार किसी को भी भूखा नहीं रहने देने पर लोगों को घर-घर राशन पहुंचा रही है. साथ ही नीमराणा प्रशासन के द्वारा पंचायत समिति में राशन किट भी बांटी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details