किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास पुलिस ने गौतस्करी के मामले में फरार चल रहे मुल्जिम और अपरजिला एवं सैशन न्यायालय में डकैती के मामले में जमानत के बाद से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आरोपी से पुछताछ करने में जुटी है.
डकैती और गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहा मुल्जिम गिरफ्तार थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी नें बताया कि गत दिनों ग्राम मौठूका की घाटी में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनका एक साथी ग्राम मिर्जापुर निवासी मुनफेद पुत्र जान मोहम्मद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था. जिसे उसके गांव ग्राम मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंःप्रदेश में श्रमिकों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण, श्रम मंत्री कर रहे समीक्षा बैठक
वहीं दूसरा मुल्जिम ग्राम तिलवाड़ थाना बिछौरा जिला नुहूं मेवात निवासी मुल्जिम असलम पुत्र अयूब खां न्यायालय अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत से 2006 से स्थाई वारंटी था. जिसे डकैती की योजना के मामले में गिरफ्तार किया था. जो जमानत के बाद से ही फरार चल रहा था.
इसके साथ ही उसका दूसरा स्थाई वारंट अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट (एसीजेएम) की अदालत में धोखाधड़ी मामले का था. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन हजार रूपये का इनाम घोषत किया था, इसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.