अलवर.मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय ने 3 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. साल 2014 में एसीबी ने ढाई हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया था.
सरकारी वकील ने बताया कि 20 मई 2014 को पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में तैनात डॉ अमरचंद मावर ने उसकी मानसिक विकलांग बहन का विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ढाई हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. एसीबी की ओर से मामले का सत्यापन करवाया गया. इस दौरान मामला सही पाया गया. इस पर 21 मई 2014 को एसीबी की टीम ने डॉ अमरचंद मावर को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.