राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में धुमधाम से मनाया गया तीज का त्यौहार.. निकाली गई तीज माता की सवारी

अलवर में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी राज सिटी पैलेस से तीज माता की सवारी निकली. इस मौके पर राज परिवार के लोग मौजूद रहें. बैंड बाजे के साथ तीज माता की पूजा की गई. इस मौके पर महल चौक स्थित सागर जलाशय के पास मेले का आयोजन हुआ. इसके अलावा शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

अलवर में धुमधाम से मनाया गया तीज का त्यौहार

By

Published : Aug 4, 2019, 8:17 AM IST

अलवर. शहर में शनिवार को तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. राज परिवार की तरफ से सिटी पैलेस में तीज माता की सवारी निकाली गई. इस मौके पर राज परिवार के लोग मौजूद रहे व बैंड बाजे के साथ तीज माता की पूजा की गई. इस मौके पर महल चौक स्थित सागर जलाशय के पास मेला का आयोजन हुआ.

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं का त्योहार माना जाता है. इस दिन महिलाएं लहरी की साड़ी पहनती है व झूला झूलती है. यह कार्यक्रम साल 1840 से मनाया जा रहा है. राज परिवार की तरफ से तीज के मौके पर तीज माता की सवारी निकाली जाती है. जिसमें सुहागन अपने सुहाग की लंबी आयु व कुंवारी कन्याएं अच्छे वर के लिए तीज माता का व्रत रखती है व पूजा करती है. तीज के मौके पर अलवर के सभी कॉलोनी व मोहल्लों में महिलाएं झूला झूलती है. विभिन्न जगह पर हुए कार्यक्रमों में महिलाएं गीत गाती हुई व नाचती हुई नजर आई.

अलवर में धुमधाम से मनाया गया तीज का त्यौहार

पढ़ें.-बूंदीः धूम-धाम से मनाई गई हरियाली तीज, शाही ठाट-बाट से निकली तीज माता की सवारी

दोपहर के बाद से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शाम के समय शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में खान पान की दुकान सजी हुई दिखाई दी जिन पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी.

प़ढ़ें.-जदयू सांसद बैधनाथ प्रसाद पहुंचे जयपुर, तीज पर नजदीक से जाना राजस्थानी कल्चर

कार्यक्रम व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह ने बता कि राज परिवार की तरफ से तीज माता की सवारी निकाली जाती है. इस कार्यक्रम में राज्य परिवार के लोग उपस्थित होते हैं. बैंड बाजे के साथ यह सवारी सागर जलाशय से महल चौक होती हुई वापस महल में पहुंचती है. सिटी पैलेस के सीताराम जी का मंदिर भी तीज के मौके पर खुलता है. इस मौके पर सिटी पैलेस में मेले का आयोजन होता है.

पढ़े.-जयपुर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी

इसके अलावा शहर में विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए महिला संगठनों, एनजीओ व क्लबों की तरफ से भी तीज महोत्सव मनाए गए.नाच गाकर महिलाओं ने तीज मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details