भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के तिजारा में कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सही समय पर मदद हो सके इसके यादव समाज के शिक्षकों की ओर से नर्सिंग कॉलेज कोविड सेंटर पर जरूरी सामान भेंट किया गया. समस्त ब्लॉक में भामाशाहों कि ओर से बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है. महामारी के इस दौर में भामाशाह एक तरह से तारणहार बनकर उभरे हैं. जिससे ना सिर्फ जन प्रतिनिधियों के हाथ मजबूत हो रहे हैं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के भी हौसले बढ़ रहे हैं.
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि तिजारा यादव शिक्षक समिति के संयोजक राजेन्द्र यादव प्रधानाचार्य जलालपुर और सह संयोजक फूलसिहं यादव (गोठडा) के नेतृत्व मे संदीप यादव विधायक तिजारा और खेमाराम यादव उपखण्ड अधिकारी तिजारा की प्रेरणा और मौजूदगी में यादव शिक्षकों की ओर से कोरोना महामारी के सहयोगार्थ लगभग चार लाख पचास हजार रुपए का सामान भेंट किया.