राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : शिक्षक समिति ने कोविड सेंटर को किए जरूरी उपकरण भेंट - तिजारा यादव शिक्षक समिति

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार को यादव शिक्षक समिति के शिक्षकों ने कोरोना काल में नर्सिंग कॉलेज कोविड सेंटर को मरीजों के लिए उपयोग में आने वाले जरूरी सामान भेंट किए गए. जिसमें 10 जनरल वार्ड बेड, 10 ICU बेड, क पेशेन्ट स्ट्रेचर, दो टेबिलटोप पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्रॉली, 100 एन-95 मास्क और सामान शामिल था.

अलवर न्यूज, Tijara Yadav Teachers Committee
यादव शिक्षक समिति के शिक्षकों ने कोविड सेंटर पर भेंट किए उपयोगी उपकरण

By

Published : May 19, 2021, 5:57 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के तिजारा में कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सही समय पर मदद हो सके इसके यादव समाज के शिक्षकों की ओर से नर्सिंग कॉलेज कोविड सेंटर पर जरूरी सामान भेंट किया गया. समस्त ब्लॉक में भामाशाहों कि ओर से बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है. महामारी के इस दौर में भामाशाह एक तरह से तारणहार बनकर उभरे हैं. जिससे ना सिर्फ जन प्रतिनिधियों के हाथ मजबूत हो रहे हैं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के भी हौसले बढ़ रहे हैं.

यादव शिक्षक समिति के शिक्षकों ने कोविड सेंटर पर भेंट किए उपयोगी उपकरण

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि तिजारा यादव शिक्षक समिति के संयोजक राजेन्द्र यादव प्रधानाचार्य जलालपुर और सह संयोजक फूलसिहं यादव (गोठडा) के नेतृत्व मे संदीप यादव विधायक तिजारा और खेमाराम यादव उपखण्ड अधिकारी तिजारा की प्रेरणा और मौजूदगी में यादव शिक्षकों की ओर से कोरोना महामारी के सहयोगार्थ लगभग चार लाख पचास हजार रुपए का सामान भेंट किया.

पढे़ें-हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में बगावती सुर, बोले वेद प्रकाश सोलंकी- मेरी भी सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

इस दौरान बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव और कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. हिम्मत यादव को 10 जनरल वार्ड बेड, 10 ICU बेड और एक पेशेन्ट स्ट्रेचर, दो टेबिलटोप पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर ट्रॉली, 100 एन-95 मास्क और 100 ग्लव्ज भेंट किए हैं. इस अवसर पर तिजारा यादव शिक्षक समिति सदस्य अजयपाल यादव, ओमप्रकाश यादव, नवनीत सिहं और अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details