राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - बहरोड़ में छेड़छाड़ का मामला

बहरोड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसराना में परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

teacher arrested in behror
बहरोड़ में छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 4:03 PM IST

बहरोड़ (अलवर).मांडण थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसराना में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध का दबाव बनाने वाले राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को दर्ज की गई एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़कर मामले की जांच नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा को सौंपी. इसके बाद जांच अधिकारी लोकेश मीणा ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं, अभिभावकों, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए.

बहरोड़ में छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

स्कूल में 3 घंटे की जांच के बाद गंडाला निवासी शिक्षक देवप्रकाश पुत्र धर्मसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शिक्षक को शाम को अलवर स्थित पॉक्सो न्यायालय में पेश किया जाएगा. प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने राजस्थान को 'अपराधिस्थान' बना दिया है: हेमराज मीणा

शिक्षा निदेशक के निर्देश पर आरोपी शिक्षक को एपीओ कर दिया गया है. डीएसपी नीमराणा लोकेश मीणा ने बताया कि स्कूल में दलित छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पॉस्को एक्ट की धारा जोड़ी गई है. शिक्षक को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details