भिवाड़ी (अलवर).वर्तमान में गत महीने चुराए गए एक ट्रैक्टर सहित तीन चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया, गिरफ्तार किए गए आरोपी तिजारा के पालपुर की कुख्यात अरशद गैंग के ही वंशज हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अरशद गैंग के परिजन या उनके वंशज बताए गए हैं.
अरशद गैंग पालपुर नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कितने कुख्यात व शातिर हो सकते हैं. जैसा कि पुलिस के द्वारा पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग का मुख्य सरगना आशम क्षेत्र में अनेकों मामलों में वांछित है. आशम के खिलाफ समस्त राजस्थान में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जो की अरशद और मित्तल गैंग के मुखिया अरशद का छोटा भाई बताया गया है. अरशद और मित्तल गैंग का आतंक साल 2009 और 10 में अपने चर्म पर रहा है.