राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में टपूकड़ा पुलिस ने विरासतन अपराधी गैंग को किया गिरफ्तार - अपराधी गैंग

भिवाड़ी की टपूकड़ा थाना पुलिस ने कुख्यात और विरासतन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से बड़ी संख्या में कई गई वारदातों का खुलासा किया है.

heritage criminal gang in Alwar  Alwar news  crime in alwar  criminal gang  भिवाड़ी न्यूज  अलवर न्यूज  टपूकड़ा पुलिस  अपराधी गैंग  विरासतन अपराधी गैंग
विरासतन अपराधी गैंग को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 10:24 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).वर्तमान में गत महीने चुराए गए एक ट्रैक्टर सहित तीन चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया, गिरफ्तार किए गए आरोपी तिजारा के पालपुर की कुख्यात अरशद गैंग के ही वंशज हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अरशद गैंग के परिजन या उनके वंशज बताए गए हैं.

थानाधिकारी, जयप्रकाश का बयान...

अरशद गैंग पालपुर नाम से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कितने कुख्यात व शातिर हो सकते हैं. जैसा कि पुलिस के द्वारा पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग का मुख्य सरगना आशम क्षेत्र में अनेकों मामलों में वांछित है. आशम के खिलाफ समस्त राजस्थान में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जो की अरशद और मित्तल गैंग के मुखिया अरशद का छोटा भाई बताया गया है. अरशद और मित्तल गैंग का आतंक साल 2009 और 10 में अपने चर्म पर रहा है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी नेता पर हमले के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

आशम गैंग ने पिछले कुछ समय में क्षेत्र के गांव से मवेशी, बकरी, ट्रैक्टर और बाइक आदि सभी जगह हाथ साफ किया है. आपराधिक रिकॉर्ड से यह कहा जा सकता है, इन अपराधियों को अपराध का क्षेत्र अपराधिक बारीकियां विरासत में मिली हैं. पुलिस पूछताछ में कुबूल किए गए मामलों में 4 ट्रैक्टर, 12 भैस, अनगिनत बकरियां और अनेकों बाइक हैं. बहरहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details