अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरी फैक्ट्री पुराना दारु गोदाम के समीप बुधवार को ट्रक और टैंपो के बीच हुई भिड़ंत में टैंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से टैंपो चालक को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
अलवर में भीषण सड़क हादसे में टैंपो चालक की मौत एमआईए थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एमआईए थाना क्षेत्र के पैरी फैक्ट्री के समीप ट्रक और टैंपो के बीच टक्कर हो गई है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो टैंपो चालक बगड़ मेव निवासी मिसर खान स्टेरिंग के बीच में फंसा हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-अलवर: श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस के की ओर से मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
जालोर के रानीवाड़ा में भी हुआ सड़क हादसा
जालोर में सड़क हादसे में युवक की मौत जालोर के रानीवाड़ा के निकटवर्ती मैत्रीवाड़ा दहीपुर के बीच सड़क मार्ग पर मामाजी मंदिर के पास बाइक और थार गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक रानीवाड़ा से मैत्रीवाड़ा की ओर जा रहा था. वहीं, थार गाड़ी मैत्रीवाड़ा से रानीवाड़ा की ओर आ रही थी. इसी दौरान मामाजी के मंदिर के पास दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर होने से बाइक चालक भीखाराम पुत्र रावताराम जाति मेघवाल निवासी मैत्रीवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस के की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रानीवाड़ा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मोका मुआयना कर बाइक और थार गाड़ी को अपने कब्जे लिया. साथ ही पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.