राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर फरार - बीड़ी व्यापारी से लूट

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में (Talra Village of Govindgarh) बीड़ी का कलेक्शन करके लौट रहे एक व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए. बदमाशों ने लूट को कट्टे की नोक पर अंजाम दिया है.

Govindgarh Loot Case
कट्टे की नोक पर लूट

By

Published : Dec 3, 2021, 9:51 PM IST

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में देशी कट्टे की नोक पर एक व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर (Govindgarh Loot Case) बदमाश फरार हो गए. बिना नंबरी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

पीड़ित ने बताया कि वो बीड़ी का कैश कलेक्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी तालड़ा के समीप गाड़ी धीरे होने के साथ ही बदमाशों बाइक कार के आगे लगा दी. साथ ही बदमाशों ने मुनीम व ड्राइवर के सिर पर देशी कट्टा लगा कर गाड़ी में रखे 11 लाख रुपए कैश लूटकर (Crime News Rajasthan) जालूकी की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना पर सीओ रामगढ़ घटना स्थल पर पहुंचे ओर जांच की.

पढ़ें :Crime News Rajasthan : कई वारदातों का खुलासा, 13 आरोपी गिरफ्तार...200 वारदातें वैश्यावृति की आड़ में दिया अंजाम

घdटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है, साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है. थाना अधिकारी सुरेश का कहना है कि जालू की चौकी से लूट की घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचे तो 11.80 लाख रुपए की लूट की घटना की जानकारी दी गई है. मामले की जांच जारी है.

पढ़ें :हाईवे पर हत्या मामला: चोरी के शक के चलते 6 लोगों ने की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

तालड़ा में पुनः स्थापित हो पुलिस चौकी...

तालड़ा में लूट की यह तीसरी घटना है. सर्दी आने के साथ ही यहां पर लूट की घटना बढ़ जाती है. पूर्व में भी यहां पर अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी. उस समय लूट की घटनाएं रुक गई थी. लोगों ने तालड़ा में दोबारा पुलिस चोकी स्थापित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details