रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ उपखंड में अंजुमन शिक्षा विकास समिति की तरफ से मुस्लिम छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं अल्पसंख्यक छात्रावास रामगढ़ में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि एआईसीसी सचिव और पूर्व विधायक जुबेर खान थे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ जगदीश प्रसाद जाटव ने की.
मुस्लिम समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित बता दें कि अंजुमन शिक्षा समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान नसरू खां के अनुसार समिति पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र उपलब्धियां हासिल करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान करती आ रही हैं. ताकि शैक्षिक रूप से पिछड़े समाज के लोगों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा सकें. आयोजित सम्मान समारोह में मुस्लिम समाज के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. इस बीच पूर्व विधायक जुबेर खान ने समिति के उद्देश्य व कार्यो की सराहना की.
पढ़ेंःअलवर के पूर्व सांसद घासीराम यादव के बेटे की संदिग्ध मौत, मॉल के बाहर मिला शव
उन्होंने कहा कि प्रधान उनकी टीम ने समिति के माध्यम से रामगढ़ क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज में जागरूकता लाने के लिए सामूहिक विवाह उद्देश्य काम किए हैं. इस तरह समिति की तरफ से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित मुख्य अतिथि जुबेर खान, सीबीईओ जगदीश प्रसाद जाटव, विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल अकबर खान, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी रामगढ़ अकबर खान, प्रिंसिपल फरीद खान, सहायक अभियंता साकिर हुसैन, मुफीद खान, डॉक्टर मनोहर लाल और रशीद खान सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान शिक्षा समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान नसरू खां, हाजी निम्मन खां, सरपंच समसुद्दीन, शादी खां, बुग्गर खां, अयूब खां और समाज के प्रतिभावान बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 51000 देने वाले भामाशाह जाकिर वकील आदि मौजूद रहे.