बहरोड़ (अलवर). स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव मंगलवार दोपहर को बिहार से रवाना होकर बहरोड़ के होटल हाइवे एक्सप्रेस पहुंचे, जहां पर उनका होटल प्रबंधन ने स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें बंगाल चुनाव के सवाल पर योगेंद्र यादव ने कहा कि राज्यों के चुनाव से संयुक्त किसान मोर्चा का डायरेक्ट कोई संबंध नहीं है, ना हम कोई पार्टी है और ना हम किसी प्रत्याशी के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें.RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश
बीजेपी को कोई भाषा नहीं समझ आती
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों को चुनाव में एक अपील लेकर उतारना पड़ा कि केंद्र सरकार और कोई भाषा समझती ही नहीं है. सविंधान की भाषा ये नहीं समझते औऱ इंसानियत की भाषा समझते हैं. सच-झूठ की भाषा इनको समझ नहीं आती. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 303 सीट है. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया कि जिन राज्यों में चुनाव है, किसानों की ओर से वहां की जनता से अपील करेंगे कि आप चाहे किसी को भी वोट करें लेकिन बीजेपी को वोट मत देना. किसान मोर्चा की ओर से चाहे दो प्रतिशत हो या तीन प्रतिशत मत कम BJP को मिले. योगेंद्र यादव ने कहा कि हम लोगों से चुनाव में अपील इसलिए कर रहे हैं कि बीजेपी सहित अन्य पार्टियों को समझ आ जाए कि कोई भी पार्टी किसानों से पंगा ना ले, उसके लिए सभी पार्टियों को समझ में आ जायेगा.
सरकार अनुमति दे तो धरना स्थल पर वैक्सीनेशन कैंप लगवा देंगे