राजस्थान

rajasthan

बहरोड़ के कुरेली गांव में मिला संदिग्ध कबूतर, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Mar 4, 2021, 11:51 AM IST

बहरोड़ के कुरेली गांव में संदिग्ध कबूतर मिलने से सनसनी फैल गई. कबूतर के पैर पर अलग ही भाषा में कुछ लिखा है. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Behror news, Suspected pigeon found
बहरोड़ के कुरेली गांव में मिला संदिग्ध कबूतर

बहरोड़ (अलवर). पुलिस थाना अंतर्गत कुरेली गांव में संदिग्ध कबूतर मिलने से सनसनी फैल गई. कबूतर के पैर पर अलग ही भाषा में कुछ लिखा होने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना बहरोड़ थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बहरोड़ के कुरेली गांव में मिला संदिग्ध कबूतर

बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि निम्भोर चौकी इलाके के कुरेली गांव से 28 तारीख की रात को लगभग 10 बजे सूचना मिली थी कि एक कबूतर किसी युवक के कन्धे पर आकर बैठ गया. सूचना मिलते ही मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर कबूतर को अपने साथ थाने पर लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें-गहलोत राज में दिनोंदिन बढ़ रहा अपराध, लोगों का जीना हुआ मुश्किल : सांसद बालकनाथ

कबूतर को देखने पर संदेहास्पद लग रहा था. इसके पैरों में लगी टेपनुमा वस्तु को निकालकर जांच के लिए सम्बन्धित विभाग को भेजा जाएगा. अभी आगे जांच चल रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कबूतर पालतू है या फिर कोई अन्य मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details