बहरोड़ (अलवर). पुलिस थाना अंतर्गत कुरेली गांव में संदिग्ध कबूतर मिलने से सनसनी फैल गई. कबूतर के पैर पर अलग ही भाषा में कुछ लिखा होने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना बहरोड़ थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि निम्भोर चौकी इलाके के कुरेली गांव से 28 तारीख की रात को लगभग 10 बजे सूचना मिली थी कि एक कबूतर किसी युवक के कन्धे पर आकर बैठ गया. सूचना मिलते ही मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर कबूतर को अपने साथ थाने पर लेकर आए हैं.