बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के फरार होने के कारण बहरोड़ थाना काफी चर्चाओं में आया था. इस घटना के 2 साल बाद एक बार बहरोड़ थाना सुर्खियों में आ गया है. रविवार की शाम को गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक व विवाहिता को हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस थाने के सामने पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा करती नजर आई, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया.
पुलिस पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि वह हरियाणा के पलवल थाना क्षेत्र के राजपुरा की रहने वाली है. वह प्रदीप नाम के युवक के साथ एक सप्ताह पहले अपनी बेटी के साथ ससुराल छोड़कर आ गई. परिजनों ने सदर थाना पलवल में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई है. बहरोड़ पुलिस ने पलवल थाने में मामले के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद पलवल पुलिस बहरोड़ पहुंची और विवाहिता को अपने साथ लेकर चली गई, लेकिन 20 घंटे बाद भी पुलिस थाने के बाहर से भागा युवक अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.