राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़बास: खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते बुजुर्ग की मौत, कोरोना की आशंका - किशनगढ़बास न्यूज

अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने कोरोना की आशंका जाहिर करते हुए मृतक की जांच कराने की मांग की है. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की मौत जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते हुई है.

corona death in Kishangarhbas, किशनगढ़बास में कोरोना
खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते बुजुर्ग की मौत

By

Published : Apr 14, 2020, 6:43 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के एक गांव में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने कोरोना की आशंका जताते हुए प्रशासन से मृतक की कोरोना जांच कराने की मांग की है. प्रशासन ने मृतक की जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी है.

खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते बुजुर्ग की मौत

बता दें कि इस समय लोगों में कोरोना महामारी का बहुत खौफ है. जानकारी के अनुसार बीती रात किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के गांव श्यामाका में अचानक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग सोनीराम को जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी.

पढ़ें-जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, अस्पताल की छत से कूदा

रात को अचानक हुई मौत के बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को कोरोना होने की आशंका जताई और प्रशासन को इस जानकारी से अवगत कराया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल टीम को गांव श्यामाका भेज कर मृतक के सैंपल लिए. अब रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details