राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्प रक्षक ने भारत के सबसे जहरीले सांप साइलेंट किलर को किया रेस्क्यू - Karek snake rescue

जिले के कोटड़ा स्थित महाराणा प्रताप नगर में गुरुवार को सबसे जहरीले सांप कॉमन क्रेटर का सर्व रक्षक टीम ने रेस्क्यू किया. जिसके बाद टीम ने उसे दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा. ये सांप भारत के 4 सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में आता है.

अजमेर न्यूज, महाराणा प्रताप नगर, कॉमन क्रेटर का रेस्क्यू, घर में घुसा सांप, स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया, सांप का रेस्क्यू, करैत सांप का रेस्क्यू, Ajmer News, Maharana Pratap Nagar, Common Crater Rescue ,Snakes enter the house, Karek snake rescue, Snake bite death free india
सर्व रक्षक टीम ने किया कॉमन क्रेटर का रेस्क्यू

By

Published : May 13, 2021, 11:08 PM IST

अजमेर.अजमेर के कोटड़ा स्थित महाराणा प्रताप नगर में गुरुवार को सबसे जहरीले सांप कॉमन क्रेटर के दिखने कि घटना सामने आई है. सर्व रक्षक टीम ने कॉमन क्रेटर का रेस्क्यू कर परिवार को मुक्त किया है. वहीं सांप को पकड़कर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. बता दे कि इन दिनों पहाड़ी के नजदीक बसी बस्तियों और कॉलोनियों में सांप आने की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. ऐसे में सर्प रक्षक सांपों का रेस्क्यू कर लोगों को भय मुक्त करते हैं. वहीं लोगों को सांपों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.

सर्व रक्षक टीम ने किया कॉमन क्रेटर का रेस्क्यू

वहीं अजमेर में मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया की सांपों को बचाने और लोगों को जागरूक करने की मुहिम जारी है. गुरुवार को कोटड़ा स्थित महाराणा प्रताप नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर के पोर्च में कॉमन क्रेट लकड़ी की अलमारी में घुस गया. इससे पहले भी इस प्रजाति का नाग उनके घर में घुसने की घटना होने के कारण परिवार पहले ही संभल चुका था. मकान मालिक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक से अपने घर लौटे थे. इस दौरान उनकी नजर पोर्च में रखी लकड़ी की अलमारी पर गई. जहां सांप की पूंछ दिखाई दे रही थी. उन को समझते हुए देर नहीं लगी और तत्काल सर्प रक्षक टीम को फोन करके मौके पर बुला लिया. इस पर सर्परक्षक प्रीतम सहित टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचे और धर्मेंद्र सिंह चौहान के घर से सांप को रेस्क्यू किया. धर्मेंद्र का मकान पहाड़ के नजदीक होने से सांप भोजन की तलाश में उनके घर घुस आया था.

ये भी पढ़ें-कर्मचारी संगठनों ने उठाई मांग- कोरोना में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मिलें मेडिकल सुविधाएं

इसके बाद सर्परक्षक कि टीम ने सांप को पुनः सुरक्षित दूर जंगल में छोड़ दिया है. सर्परक्षक विजय यादव बताते हैं कि कॉमन क्रेट यानी करैत सांप भारत के 4 सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में आता है. करैत सांप पतला और काले रंग का होता है. काले रंग के साथ-साथ इसकी चमड़ी पर सफेद रंग की धारी भी होती हैं. धारियां सिर से थोड़ा दूर से शुरू होती हैं. करैत मुख्य रूप से अपने से छोटे सांप, चूहों और मेंढ़कों का शिकार करता है. खास बात यह है कि यह रात के अंधरे में शिकार पर निकलता है. इसके शिकार ज्यादातर गांव के लोग हो जाते हैं. करैत ठंडे खून वाला सांप है. गर्मी पाने के लिए यह इंसान के बिस्तर में घुस जाता है और ज्यादातर ये इंसानी शरीर के उपरी हिस्से पर ही लिपटने की कोशिश करता है. करवट लेने के दौरान जैसे ही इंसान का शरीर सांप के संपर्क में आता है सांप आदमी को डस लेता है.

काटने पर नींद में ही हो जाती है मृत्यु

करैत का विष दंत सूई की तरह बेहद पतला और छोटा होता है. इसके डसने से कोबरा या वाइपर की तरह पीड़ित को तेज दर्द नहीं होता है. सोते समय करैत ज्यादातर पेट, सीना, गर्दन या फिर सिर पर हमला करता है. ऐसी स्थिति में कई बार सांप के शिकार व्यक्ति की नींद भी नहीं खुलती और उसकी मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details