राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरिस्का में स्थिति पांडुपोल मंदिर में लाखों लोग आते हैं, SC ने समाधान खोजने के लिए समिति का किया गठन - Rajasthan Hindi news

सुप्रीम कोर्ट ने सरिस्का में स्थित प्राचीन पांडुपोल मंदिर तक हर (Supreme Court sets up panel) साल आने वाले श्रद्धालुओं भारी संख्या पर चिंता जताई है. साथ ही एक समिति का गठन किया है. समिति संरक्षित क्षेत्र के प्रभावी प्रबंधन को लेकर रिपोर्ट देगी.

Supreme Court sets up panel
Supreme Court sets up panel

By

Published : Jul 12, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में सरिस्का बाघ अभयारण्य के ‘कोर’ (आंतरिक) क्षेत्र में स्थित प्राचीन पांडुपोल मंदिर की लाखों श्रद्धालुओं की ओर से यात्रा करने पर चिंता जताई. कोर्ट ने संरक्षित क्षेत्र के प्रभावी प्रबंधन के लिए एक टिकाऊ समाधान सुझाने के लिए बुधवार को एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की है. न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में लोग इस मंदिर की यात्रा करते हैं. ऐसे में एक समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने की जरूरत है.

छह हफ्तों में अपनी सौंपेगीरिपोर्ट : पीठ ने अतिरिक्त वन सचिव (वन प्रशासन), राजस्थान के प्रधान वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव वार्डन, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव रैंक के एक अधिकारी, और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रतिनिधि की सदस्यता वाली एक समिति गठित की. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि मुख्य वन्यजीव वार्डन समिति के संयोजक के रूप में काम करेंगे, जो न्यायालय को छह हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

पढ़ें. Sariska Tiger Reserve : सरिस्का में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन St19 के साथ नजर आए दो शावक

गांवों को स्थानांतरित करने की जांच :वहीं, न्यायमूर्ति पारदीवाला ने बाघ अभयारण्यों के अंदर स्थित गांवों और मानव बस्तियों को लेकर चिंता जताई. साथ ही सवाल किया कि इसके बाशिंदों को संरक्षित क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं बसाया जा रहा? राजस्थान सरकार के वकील ने कहा कि वे उन गांवों को स्थानांतरित करने की जांच कर रहे हैं, जो बाघ अभयारण्य के अंदर स्थित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details