राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर में महिला सरपंच प्रत्याशी का नामांकन वापस होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

अलवर में बानसूर की शाहपुर ग्राम पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर हंगामा हो गया. यहां एक सरपंच महिला प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह आवंटित को लेकर आरो के पास पहुंची. लेकिन आरो ने महिला के नामांकन पत्र वापस दे दिया. जिसपर महिला के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

alwar news rajasthan news
अलवर में महिला सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 24, 2020, 8:55 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर की शाहपुर ग्राम पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, यहां एक सरपंच महिला प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह आवंटित को लेकर आरो के पास पहुंची. लेकिन आरो ने महिला के नामांकन पत्र वापस दे दिया. साथ ही महिला को नामांकन पत्र के साथ-साथ चुनाव फीस भी वापस कर दी. इस संबंध में महिला जब बाहर आई तो उसने अपना फॉर्म अपने समर्थकों को दिखाया तो समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

अलवर में महिला सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा

इस संबंध में आरओ यसवंत सिंह ने बताया कि, महिला सरपंच प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित से ठीक 2 मिनट पहले आई और बोली मेरा फॉर्म वापस दे दो. जिसपर आरओ ने उसका फॉर्म वापस दे दिया गया. ऐसे में महिला और आरो के बीच में हुई असमंजस स्थिति को लेकर काफी देर तक बहस बाजी हुई और महिला सरपंच प्रत्याशी के समर्थक की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंःअलवरः 14 महीने और 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

महिला प्रत्याशी ने बताया कि, उसे फोन करने बूथ पर बुलाया गया था. जैसे ही महिला वहां पहुंची तो आरो ने उससे नामांकन पत्र पर साइन करवाकर नामांकन पत्र वापस कर दिया. महिला को जब तक कुछ समझ में आता तब तक काफी देर हो चुकी थी. महिला जैसे ही फॉर्म बाहर लेकर आई तो उसके समर्थकों ने फॉर्म को देखा देखते ही हंगामा खड़ा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details