बानसूर (अलवर).बानसूर की शाहपुर ग्राम पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, यहां एक सरपंच महिला प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह आवंटित को लेकर आरो के पास पहुंची. लेकिन आरो ने महिला के नामांकन पत्र वापस दे दिया. साथ ही महिला को नामांकन पत्र के साथ-साथ चुनाव फीस भी वापस कर दी. इस संबंध में महिला जब बाहर आई तो उसने अपना फॉर्म अपने समर्थकों को दिखाया तो समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
इस संबंध में आरओ यसवंत सिंह ने बताया कि, महिला सरपंच प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आवंटित से ठीक 2 मिनट पहले आई और बोली मेरा फॉर्म वापस दे दो. जिसपर आरओ ने उसका फॉर्म वापस दे दिया गया. ऐसे में महिला और आरो के बीच में हुई असमंजस स्थिति को लेकर काफी देर तक बहस बाजी हुई और महिला सरपंच प्रत्याशी के समर्थक की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला.