बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर से ज्यादा खतरा है. जिसको लेकर राज्य सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कार्य कर रही है. आपातकालीन सेवा को खुला रखा गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का पहना अनिवार्य है. दो गज की दूरी के साथ साथ लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें. ताकि इस महामारी से बचा जा सके. वहीं बाजार का समय और सम्पूर्ण दुकानों के खुलने पर कहा कि सरकार का जो आदेश आएगा हम उसकी पालना करेंगे. जिन दुकानों के खोलने की अनुमति दी गई है वो ही खुलेंगी.
इस दौरान नीमराणा एएसपी गुरुशरण राव, कार्यवाहक डीएसपी रोहिताश, थाना प्रभारी विनोद सांखला सहित जाप्ता मौजूद रहा.