राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बालकनाथ की रैली में शामिल हुए सुधांशु त्रिवेदी...कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र' - कार्यकर्ता

अलवर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ की रैली में शामिल हुए. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को 'जीत का मंत्र' भी दिया.

भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

By

Published : Apr 10, 2019, 10:41 AM IST

अलवर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहरोड़ में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हुए और मोदी सरकार के काम की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो काम मोदी सरकार ने पांच साल में किया है, वो काम आज तक कोई भी सरकारें नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.

इस दौरान अलवर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने बहरोड़ क्षेत्र में चुनावी रैली भी निकाली. यहां बाबा का जगह-जगह बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया. बाबा बालकनाथ के काफिले के साथ बड़ी संख्या में समर्थक दिखाई दिए. इसके बाद बहरोड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से पीएम मोदी के लिए वोट मांगने का संकल्प लिया.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव, जयराम जाटव और सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद जब मोदी जी ने लालकिले से देश के नाम अपना पहला संदेश दिया था, उसी समय ही उनके विचारों और काम का तरीका लोगों को पता चल गया था. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक देश के लिए बड़े फैसले लिए. उज्ज्वला गैस योजना जैसी सरकारी योजना की मदद से लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए. इनसे लाखों लोगों को लाभ मिला. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीतने और मोदी सरकार के काम की जानकारी लोगों को देने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details