अलवर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहरोड़ में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हुए और मोदी सरकार के काम की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो काम मोदी सरकार ने पांच साल में किया है, वो काम आज तक कोई भी सरकारें नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
अलवर : बालकनाथ की रैली में शामिल हुए सुधांशु त्रिवेदी...कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र'
अलवर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ की रैली में शामिल हुए. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को 'जीत का मंत्र' भी दिया.
इस दौरान अलवर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने बहरोड़ क्षेत्र में चुनावी रैली भी निकाली. यहां बाबा का जगह-जगह बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया. बाबा बालकनाथ के काफिले के साथ बड़ी संख्या में समर्थक दिखाई दिए. इसके बाद बहरोड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से पीएम मोदी के लिए वोट मांगने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव, जयराम जाटव और सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.