अलवर. शहर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में बीते एक साल से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का मुद्दा विभाग बना हुआ है. दअरसल कुछ छात्रों द्वारा रातो रात महाविद्यालय परिसर में बनी मौसम विभाग की एक लैब में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई. उसके बाद यह मुद्दा लंबे समय से चर्चा का विषय बना रहा. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. छात्रों ने धरना दिया प्रदर्शन किया. उसके बाद से लगातार छात्र मूर्ति के अनावरण की मांग कर रहे हैं.
बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में छात्रों का धरना हुआ समाप्त, जल्द होगा अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण की मांग को लेकर छात्र बीते कई दिनों से धरना दे रहे थे. गुरुवार को महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों का अनशन समाप्त कराया गया. साथ ही जल्द ही मूर्ति के अनावरण का आश्वासन दिया.
मूर्ति के अनावरण की मांग को लेकर बीते कुछ दिन पहले छात्र बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए. छात्र लगातार मूर्ति के अनावरण की मांग कर रहे थे. महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है. जिला कलेक्टर की तरफ से यह मामला मुख्यमंत्री को भेजा गया है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने इस मामले में जनप्रतिनिधियों का भी पक्ष जाना है. इसमें शहर विधायक संजय शर्मा, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की सहमति मिल चुकी है. लगातार जिला कलेक्टर के निर्देशन में इस पर काम चल रहा है.
गुरुवार को महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से सभी छात्रों का अनशन व धरना समाप्त कराया गया. इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही मूर्ति का अनावरण होगा. जिला कलेक्टर खुद लगातार इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की सहमति मिल चुकी है. उच्च शिक्षा विभाग के निदेशालय से भी गाइडलाइन लगातार मिल रहे हैं. इस संबंध में निर्देश मिलते ही मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.