राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉलेज स्थानान्तरित की समस्या को लेकर विधायक कार्यालय पहुंची छात्राएं, मांगें नहीं मानी गई तो करेंगी अनशन - अलवर में किशनगढ़बास महाविद्यालय मामला

किशनगढ़बास के बासकृपाल नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय की बालिकाऐं कॉलेज स्थानांतरित की समस्या को लेकर विधायक कार्यालय पंहुची. विद्यार्थियों ने बताया कि वो जिस महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, वह कॉलेज अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अधरझूल और अंधकार में बना हुआ है.

alwar news, Students reached alwar MLA office, अलवर में किशनगढ़बास महाविद्यालय मामला, अलवर राजकीय महाविद्यालय स्थानांतरित मामला, अलवर में विद्यार्थी विधायक कार्यालय पंहुचे

By

Published : Nov 20, 2019, 3:31 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास के बासकृपाल नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय की अनेक छात्र-छात्राएं विधायक दीपचंद खैरिया के कार्यालय पर पहुंचे और अपनी व्यथा बताते हुए समस्या निराकरण कराने की मांग की है. विद्यार्थियों ने बताया कि वो जिस महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, वह कॉलेज अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अधरझूल और अंधकार में बना हुआ है.

कॉलेज स्थानांतरित की समस्या को लेकर विधायक कार्यालय पहुंची छात्राएं

राजकीय कॉलेज की कई दर्जनों विद्यार्थियों ने विधायक को बताया कि राज्य सरकार बजट घोषणा में वर्तमान संचालित सहशिक्षा के राजकीय महाविद्यालय बासकृपाल नगर को कृर्षि महाविघालय में परिवर्तित किया गया है. जो कृर्षि विभाग के अधीन है. जिसके चलते प्रथम और द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विधार्थियों को सत्र 2020-21 से बासकृपाल नगर के निकट राजकीय महाविधालयों में स्थानान्तरित किया जाना है.

पढ़ेंः 20 साल पहले हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को दिया था, अब जाकर हुआ गिरफ्तार

विद्यार्थियों ने विधायक दीपचंद खैरिया को समस्या बताते हुए सरकार के इस फैसले को क्षेत्र के बच्चों के साथ छलावा करने वाला फैसला बताया है. साथ ही बताया कि ऐसे में बालिकाओं को कला संकाय में पढऩें से वंचित रहना पड़ेगा. साथ ही कहा की यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनशन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details