राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे छात्र - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

अलवर में बहरोड़ कस्बे के बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कस्बे के सभी स्कूलों का प्रबंधन जुट गया है. 26 जनवरी को होने वाले इस समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी स्कूलों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई.

Alwar news, अलवर की खबर
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं

By

Published : Jan 21, 2020, 8:37 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड कस्बे के सभी स्कूलों का प्रबंधन गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है. यह समारोह 26 जनवरी को बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में होना है. इस समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी स्कूलों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत मंगलवार को गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया.

गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं

इस पूर्वाभ्यास में कई निजी और सरकारी स्कूलों ने भाग लिया, जिसमे ब्लूमिंग बड्स, कमला, पैराडाइज, मारानाथा, न्यू स्टेट एकेडमी, सेंट जेवियर, सर्वोदय, पीजी कालेज, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरोड़ ने हिस्सा लिया.

पढ़ें- खुशखबरी: सरिस्का में जंगल सफारी के लिए तीन रूटों पर जल्द शुरू होगा काम

वहीं, बहरोड़ कस्बे की सभी सरकारी और निजी स्कूलों की ओर से एक ही जगह पर 26 जनवरी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि कपूर ने किया. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामकला यादव, मंजू शर्मा, सरोज यादव, रेखा सिंघल, सुदेश यादव मौजूद रही. सभी विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details